
करीब 10 महीने बाद ब्लॉग लिखने बैठा हूं। आप समझिए कि बस इस कदर मजबूर हुआ कि रहा नहीं गया। बीते रविवार मुंबई में था जहां मैं आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ देखने पहुंचा। गौरतलब है कि नौकरी छोड़ने के बाद मैने फिल्में देखना कम कर दिया है। बहुत सारे फिल्म पंडितों के विचार जानने और समीक्षाएं पढ़ने के बाद मैने फिल्म देखी। अफ़सोस केवल अजय ब्रह्मात्मज जी ने ही अपनी समीक्षा में फिल्म की प्रशंसा की। वहीं अंग्रेजी भाषा के सभी फिल्म समीक्षकों से तो आशुतोष की भरपूर आलोचना ही सुनने और देखने को मिली। फिल्म के निर्देशन, पटकथा, संवाद और लंबाई को लेकर सभी ने अपनी ज़ुबान हिला-हिला कर आशुतोष को कोसा। ये आलोचक भूल गए कि जो विषय परदे पर है वो अब से पहले अनछूआ था। जो किरदार आंखों के सामने हैं उनसे ये फिल्म पंडित खुद भी अंजान थे। क्या ये बड़ी बात नहीं कि श्रीमान गोवारिकर ने ऐसे ग़ुमनाम नायकों को सामने लाने की कोशिश की जिनसे हमारा परिचय ही नही था। सूर्ज्यो सेन का ज़िक्र इतिहास की किताबों में चार लाइनों से ज़्यादा नहीं है। बाकी के किरदार तो छोड़ ही दीजिए... क्योंकि इनसे तो सभी अनजान थे। दर्शक भी इन तथाकथित फिल्म पंडितों की सुनकर इस अच्छी फिल्म के प्रति उदासीन बने रहे। समझ नहीं आता यही दर्शक ‘ओम शांति ओम’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों के समय समीक्षकों की क्यूं नहीं सुनते? ख़ैर न तो ‘खेलें हम जी जान से’ की लंबाई कहीं ख़लल डालती है और न ही इसका निर्देशन कमज़ोर है। पटकथा और संवाद भी कम से कम ख़राब तो नहीं कहे जा सकते। जो समीक्षक ऐसा सोचते है उन्हें थोड़ा आराम कर दोबारा भारतीय इतिहास और हिंदी सिनेमा को समझने की कोशिश करनी चाहिए। दुख तो तब होता है जब राजीव मसंद जैसे समीक्षक आशुतोष की आलोचना करते है। मसंद को चाहिए की वो हर हिंदी फिल्म को अमेरिकन फिल्मों के साथ रखकर ना तौलें। ख़ासकर जब बात देशप्रेम की हो। ऐसी फिल्मों से दर्शकों को दूर रखना हमारी कम समझ और दिमाग़ के खोख़लेपन को ही दर्शाता है। क्या फिल्म तकनीकि रुप से धमाल हो, ख़ूब मनोरंजक हो या फिर कलात्मक हो तभी देखने लायक होती है? मै तो ऐसा नहीं मानता। कुछ फिल्में केवल देखने के लिए होती है क्योंकि इनमें आपके जानने लायक बहुत कुछ होता है। ‘खेले हम जी जान से’ ऐसी ही फिल्मों में रखी जा सकती है। कौन भारतीय होगा जो सूर्ज्यो सेन को परदे पर देखकर ख़ुश न हुआ हो। छोटे-छोटे बच्चों को देश पर कुर्बान होते देख कौन विचलित न हुआ होगा। परदे पर उतारा गया चट्टोग्राम का ये विद्रोह किसकी नसों में खून का उबाल तेज़ नहीं कर देगा। और अगर ऐसा नहीं हुआ है तो ये निर्देशक की ग़लती नहीं है। शायद हमारा ख़ून ठंडा होते जा रहा है। हो सकता है कि अंग्रेज बनते जा रहे हम लोगों के लिए अब अंग्रेजों द्वारा बरसो पहले ढाए गए ज़ुल्मों की कहानियां पुरानी पड़ चुकी है। मेरे हिसाब से आशुतोष ने एक शानदार थ्रिलर रचा है। जिसमें देशप्रेम की भावना के साथ-साथ बहुत कुछ नया देखने और जानने को मिला है। फिल्म के संगीत को भी कई लोगों ने कमज़ोर कहा है... साहब ज़रा एक मिनट रुक कर फिल्म का गीत ‘ये देश है मेरा’ सुनिये फिर कुछ बोलिए। टाइटल ट्रेक ‘खेलें हम जी जान से’ और ‘वंदे मातरम’ भी सुनने लायक है। अफ़सोस तमाम म्यूज़िक चैनल्स ‘शीला की जवानी’ में इन बेहद ख़ूबसूरत गीतों को नज़रअंदाज़ कर गए। क्या कहिए ऐसे लोगों को जिनकी समझ कौड़ियों की भी नहीं। ख़ैर अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो अब ज़रूर देखिए... लेकिन हां सिर्फ़ मज़े के लिए मत जाइयेगा। अगर ऐसा है तो फिर इसके लिए शीला की जवानी का ही रुख़ करिएगा।
आपकी बात से यह स्पष्ट है कि फिल्म देशभक्त नौजवानों पर केन्द्रित है। अब आप ही बताइए, इस देश में यदि देशभक्ति बढ़ जाएगी तो व्यापार कैसे चलेगा? इसलिए ऐसी फिल्मों को खारिज करो और मुन्नी बाई और शीला के जलवे चलने दो। क्योंकि मीडिया ने तो ठेका ले रखा है इस देश को धरातल में ले जाने का। इन्हें माफ कर दो भाई, क्योंकि इन्हें पता नहीं कि ये क्या कर रहे हैं?
ReplyDeleteसही कहा
ReplyDeletesheela our munni ka jamaanaa aa gayaa hai...kyaa kiyaa jaaye....aapse sahamat hun.
ReplyDeleteदिलीप साहब, बड़ा घालमेल हुआ पड़ा है इन दिनों। चारों तरफ़ से इतना कुछ नकारात्मक सुनने को मिल रहा है कि सकारात्मक की ख़्वाहिशें तक कहीं कोने में दुबकी पड़ी है। आप तो बेहतर जानते है ना, फ़िल्में समाज का आईना होती हैं... समाज किस दिशा को चल रहा है? भ्रष्टाचार, गंदगी, हर ओर गिरता स्तर, यही कुछ तो हासिल रह गया है। लिहाज़ा, हम अच्छा देखना और सुनना भी नहीं चाहते।
ReplyDeleteफ़िक्र मत करिए, फ़िल्म दर्शकों के जिस वर्ग के लिए बनी है, उन्होंने तो ख़ूब सराही। चंद फ़िल्म समीक्षक ये थोड़े ही ना तय करेंगे कि हमें क्या देखना है और क्या नहीं? करने दीजिए उन्हें बुराई।।
काफ़ी दिनों बाद लिखा आपने, अच्छा लगा। शुभकामनाएं।।
आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया... अगर आपको लेख पसंद आया हो तो ये फिल्म ज़रूर जाकर देखें।
ReplyDelete