Skip to main content

टाइगर वुड्स और बेरहम मीडिया



आज सुबह अख़बार पलटते हुए टाइगर वुड्स पर प्रीतिश नंदी का लेख पढ़ने को मिला। मैं बहुत पहले से ही नंदी साहब के लेखन का क़ायल रहा हूं। वो कमाल का लिखते है और ये बात जगज़ाहिर है। जब अमेरिका और हिंदुस्तान समेत दुनिया भर का मीडिया टाइगर वुड्स के चरित्र की धज्जियां उड़ा रहा है तब नंदी साहब का ये लेख वाक़ई सोचने पर मजबूर कर देता है। क्या वुड्स सचमुच में खलनायक है? किसी महान खिलाड़ी के किरदार की बखिया सिर्फ इसलिए उधेड़ दी जाए क्योंकि वो अपनी बीवी के साथ वफ़ा नहीं कर सका। आप एक खिलाड़ी की महानता उसके खेल के आधार पर तय करते सकते है न कि उसकी निज़ी ज़िंदगी के आधार पर। कोई शख़्स अपने बेडरूम में क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है इस पर मीडिया या किसी अन्य को सवाल उठाने का हक़ नहीं है। ये उसका अपना मामला है। जैसा कि अब तक साफ़ है वुड्स ने किसी का बलात्कार नहीं किया.. और न किसी पर दबाव डाल कर संबंध बनाएं। जिन भी महिलाओं के साथ वुड्स के संबंध रहे वो उनकी आपसी रज़ामंदी से बने है। फिर वुड्स दोषी कैसे हो सकते है? अगर वो दोषी हैं भी तो अपनी पत्नी के न कि संपूर्ण राष्ट्र या विश्व के। और मीडिया के तो बिल्कुल भी नहीं जो उनकी इज़्ज़्त का एक सिरा हाथ में आते ही उसे लगातार खींचते जा रहा है। कुछ एक महिलाओं के साथ वुड्स के नाजायज़ संबधों के आधार पर उनकी महानता ख़त्म नहीं होती। मैं वुड्स के बारें में ज़्यादा कुछ नहीं जानता,.लेकिन हां... जब भी टीवी या अखबार में इस लाजवाब खिलाड़ी के बारे में पढ़ा या देखा तो वो उनकी किसी खिताबी जीत की ख़बर होती या फिर किसी बड़े ब्राण्ड के साथ उनके जुड़ने की ख़बर। किसी विवाद या पचड़ें में वुड्स का नाम कभी सुनाई ही नहीं पड़ा। शायद ये भी एक वजह है कि मीडिया हाथ आया मौका नहीं जाने देना चाहती। क्योंकि कुछ समय पहले तक ये ही लोग हाथ में माइक और कैमरामैन को साथ लिए उनके पीछे भागते थे, ताकि वुड्स अपनी जुबान हिलाए और दुनिया भर के न्यूज़ चैनल अपने स्पोर्ट बुलेटिन की एक स्टोरी बना लें। आज वुड्स के पीछे भागने की ज़रूरत ही नहीं रही, बस उनकी क्षतिग्रस्त कार के कुछ शॉट्स, उनके साथ संबंध बनाने वाली दो-चार महिलाओं के अश्लील फोटोग्राफ और वुड्स के कुछ पुराने फाइल शॉट्स के ज़रिए घंटे-घंटे भर के बुलेटिन खींचें जा रहे है। सवाल पर सवाल दागे जा रहे है वो भी बिना जवाब कि परवाह किए। और जवाब की परवाह करता भी कौन है? ये सारा तमाशा देखने वाले भी सिर्फ सवाल से मतलब रखते हैं जवाब से नहीं। इसलिए सवाल उठाने वाले भी जवाब देने या खोजने की कोशिश नहीं करते। दरअसल भरे बाज़ार में दूसरो को नंगा होते देखकर मज़े उठाना इंसानी फितरत है। एक महान खिलाड़ी की इज़्ज़त का बाज़ार लगाने वाले ये लोग क्या अपने गिरेबां में झांक कर देखेंगे? क्या कैमरे के सामने खड़े हो कर वुड्स पर सवाल दागने वाले ख़ुद पाक़-साफ हैं? विवाहेत्तर संबंध समाज के लिए कोई नई बात नहीं है... न अमेरिका में और न ही हिंदुस्तान में। फर्क बस पर्दे के पीछे रहने और पर्दे के सामने आ जाने भर का है। आनंद बक्षी साहब ने फिल्म अमर-प्रेम के लिए लिखा था....
कुछ लोग जो ताने देते हैं हम खोए है इन रंगरलियों में,
हमने उनको भी छुप-छुप के आते देखा इन गलियों में..
तो साहब इन गलियों से होकर गुज़रने वाले लोगों में वुड्स न तो पहले शख़्स है और न ही आख़िरी होंगे। उनके चरित्र के जिस पहलू पर इतने सवाल उठ रहे है, वो पहलू कुछ आपके किरदार में भी हो सकता है और मेरे भी किरदार में। वहीं ख़बरों के बाज़ार में वुड्स को बेच रहे लोग भी इससे अछूते नहीं हो सकते। बेहतर होगा कि मीडिया हर बात पर ख़ुद का निर्णय सुनाने की अपनी आदत से बाज़ आए और वुड्स की निज़ी ज़िंदगी का फैसला ख़ुद उन पर और उनकी पत्नी पर छोड़ दें। .

Comments

Popular posts from this blog

हिंदी मीडियम - पार्ट 1 (कापसे सर और उनका डर)

ये 1994-95 के सीजन की बात है... मैं 6वीं क्लास में पढ़ रहा था। हमारी क्वार्टर के पास ही एक सरकारी स्कूल था जिसे पूर्वे सर का स्कूल कहा जाता था। झक सफ़ेद कपड़े पहनने वाले पूर्वे सर थोड़ी ही दूर स्थित पाथाखेड़ा के बड़े स्कूल के प्रिंसिपल केबी सिंह की नक़ल करने की कोशिश करते थें.. लेकिन रुतबे और पढाई के स्तर में वो कहीं भी केबी सिंह की टक्कर में नहीं थें। अगर आपने कभी किसी सरकारी स्कूल को गौर से देखा हो या वहां से पढाई की हुई हो तो शायद आपको याद आ जाएगा कि ज़्यादातर स्कूलों में ड्रेस कोड का कोई पालन नहीं होता। सुबह की प्रार्थना से ग़ायब हुए लड़के एक-दो पीरियड गोल मारकर आ जाया करते हैं। उनकी जेबों में विमल, राजश्री की पुड़िया आराम से मिल जाती है और छुट्टी की घंटी बजते ही बच्चे ऐसे क्लास से बाहर निकलते हैं जैसे कि लाल कपड़ा दिखाकर उनके पीछे सांड छोड़ दिए गए हो.. ऐसे ही एक सरकारी स्कूल से मैं भी शिक्षा हासिल करने की कोशिश कर रहा था... सितंबर का महीना लग गया था... जुलाई और अगस्त में झड़ी लगाकर पानी बरसाने वाले बादल लगभग ख़ाली हो गए थे। तेज़ और सीधी ज़मीन पर पड़ती चमकती धूप के कारण सामने वाली लड़कियों की क

ख़तरनाक है देशभक्ति फिल्मों के प्रति दर्शकों की उदासीनता

करीब 10 महीने बाद ब्लॉग लिखने बैठा हूं। आप समझिए कि बस इस कदर मजबूर हुआ कि रहा नहीं गया। बीते रविवार मुंबई में था जहां मैं आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ देखने पहुंचा। गौरतलब है कि नौकरी छोड़ने के बाद मैने फिल्में देखना कम कर दिया है। बहुत सारे फिल्म पंडितों के विचार जानने और समीक्षाएं पढ़ने के बाद मैने फिल्म देखी। अफ़सोस केवल अजय ब्रह्मात्मज जी ने ही अपनी समीक्षा में फिल्म की प्रशंसा की। वहीं अंग्रेजी भाषा के सभी फिल्म समीक्षकों से तो आशुतोष की भरपूर आलोचना ही सुनने और देखने को मिली। फिल्म के निर्देशन, पटकथा, संवाद और लंबाई को लेकर सभी ने अपनी ज़ुबान हिला-हिला कर आशुतोष को कोसा। ये आलोचक भूल गए कि जो विषय परदे पर है वो अब से पहले अनछूआ था। जो किरदार आंखों के सामने हैं उनसे ये फिल्म पंडित खुद भी अंजान थे। क्या ये बड़ी बात नहीं कि श्रीमान गोवारिकर ने ऐसे ग़ुमनाम नायकों को सामने लाने की कोशिश की जिनसे हमारा परिचय ही नही था। सूर्ज्यो सेन का ज़िक्र इतिहास की किताबों में चार लाइनों से ज़्यादा नहीं है। बाकी के किरदार तो छोड़ ही दीजिए... क्योंकि इनसे तो सभी अनजान थे। दर्शक भी इ

ये नाम नहीं, पहचान है - पार्ट 6 (धोखाधड़ी)

अभी कुछ दिनों पहले की बात है जब तांत्रिक चंद्रास्वामी अचानक इस दुनिया से चलते बने। बहुत लंबे समय तक गुमनाम ज़िन्दगी जीने के बाद एक रोज़ मौत उन्हें अपने साथ ले गयी। 90 के दशक में ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जब टीवी या अख़बार में उस शख़्स का ज़िक्र न उठा हो। उनके साथ जुड़े तमाम विवादों को किसी छलनी से छाना जाए तो एक विवाद सबसे मोटे तौर पर नज़र आता है और वो है लक्खूभाई पाठक घोटाला, जिसे उस वक़्त मीडिया में लक्खूभाई पाठक धोखाधड़ी मामला भी कहा गया। ख़ैर ये कोई राजनितिक पोस्ट नहीं है और न ही मैं किसी विवाद पर बात कर रहा हूँ बल्कि इसी लक्खूभाई केस में छुपी है एक और दिलचस्प नाम की कहानी जो बचपन में हमारे लिए रोज़ाना के मस्ती-मज़ाक की वजह बना। मेरे क्वार्टर के बिल्कुल पीछे वाली ब्लॉक में एक लक्खू अंकल रहा करते थें। छोटे कद के, मोटे से मगर हरदम मुस्कान लिए हुए। बड़े ही अलहदा किस्म के थे लक्खू अंकल.. मस्तमौला तबीयत के मालिक, खूब खाने-पीने और हमेशा मज़ाक-मसखरी करते रहने वाले। मोहल्ले-पड़ोस में कहीं कोई उत्सव हो या सड़क से गुज़रती बरात या कोई जुलूस.. अंकल फौरन वहां पहुंचकर नाचने लगते और ऐसे मस्त होकर नाचते कि